चीन में तीसरे सीआईआईई की तैयारियां पूरी

Preparations for third CIIE completed in China
चीन में तीसरे सीआईआईई की तैयारियां पूरी
चीन में तीसरे सीआईआईई की तैयारियां पूरी
हाईलाइट
  • चीन में तीसरे सीआईआईई की तैयारियां पूरी

बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) जल्द ही शांगहाई में उद्घाटित होने जा रहा है, और विभिन्न तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मौजूदा एकस्पो का क्षेत्रफल दूसरे सीआईआईई की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा है।

फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से करीब 50 निगमों और लीडर उद्योगों ने इस वर्ष की पहली प्रदर्शनी में भाग लिया। दर्जनों कंपनियों ने आने वाले तीन सालों की सीआईआईई में भाग लेने पर हस्ताक्षर किए। सैकड़ों किस्मों की नई वस्तुएं, नई तकनीक और नई सेवाएं प्रथम विश्व रिलीज और चीन में प्रदर्शनी आयोजित करेंगी।

विश्व के विभिन्न निगम शांगहाई में एकत्र हुए हैं। वे चीनी बाजार में निवेश और विकास के मौका साझा करने आए हैं। चीनी अर्थव्यवस्था की जीवन शक्ति और देश में लगातार मजबूत होने वाले खुलेपन को देखते हुए जर्मनी और अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रसाधन उद्योग एस्टी लॉदर समेत कई विदेशी कंपनियों ने सीआईआईई के उद्घाटन से पहले चीनी बाजार में निवेश बढ़ाने का एलान किया, ताकि चीनी बाजार में उनका ज्यादा विकास हो सके।

(श्याओ थांग)

-- आईएएनएस

Created On :   2 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story