प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

Private and public sector banks reduced home loan interest rates
प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें
प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर खरीदने के लिए जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया है और हर महीने मोटी इंस्टॉलमेंट दे रहे हैं। उन्हें खुश करने वाली खबर आ गई है। कई बैंकों ने अपने होम लोन पर ब्याद दरों में कमी की है या फिर वो अपने ग्राहकों को किन शर्तों के साथ होम लोन दे रहे हैं। देश के सबसे बड़ों बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑप इंडिया (SBI) और कई प्राइवेट ICICI जैसे बैंकों के साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने अपने होम लोन पर ब्याज की दरों में कमी की हैं, लेकिन SBI ने अभी पिछले ही महीने अपने होम लोन पर 0.05 फीसदी की एक और कटौती की है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के नाम पर होम लोन लेने पर ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत का लाभ मिलता है। SBI ने सस्ते मकानों के होम लोन पर ब्याज में दो किस्तों में 0.30% तक की कटौती की है।

होम लोन मार्केट में सबसे आगे हैं और इसकी हिस्सेदारी 26% है। 30 लाख रुपए से कम के लोन की ब्याज दरों में 0.30% कटौती की गई है और ये 8.30% पर आ गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य ग्राहक इस पर 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं। नई महिला ग्राहकों को अब इस योजना के तहत 8.30 प्रतिशत की दर पर होम लोन उपलब्ध होगा।

                                      Image result for home loan

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI ने भी 30 लाख रुपए से कम के होम लोन के लिए ब्याज की दरें घटा दी हैं। ICICI बैंक ने 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत घटाने की घोषणा की थी। इसके तहत वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 प्रतिशत और अन्य नौकरीशुदाओं को 8.4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। वहीं HDFC महिलाओं को अब 30 लाख रुपए तक का कर्ज 8.35 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा, जबकि अन्य के लिए 8.40 प्रतिशत होगा। तीस लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये के कर्ज पर नई ब्याज दर सभी ग्राहकों के लिए 8.50 प्रतिशत होगी। जबकि 75 लाख रुपये से अधिक का ऋण 8.55 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। नई दरें 15 मई से प्रभावी हो गई हैं। 

एक्सिस बैंक ने भी अपनी होम लोन की नई ब्याज दरें लागू की हैं। अब बैंक 8.35 फीसदी पर लोन दे रहा है। स्वरोजगार कर रहे लोगों के लिए ब्याज दर 8.4 फीसदी रखी गई है। 
PNB हाउसिंग फिनांस लिमिटेड की भी अपनी होम लोन योजना है। यहां 8.35 फीसदी की ब्याज दर पर आम लोगों के लिए होम लोन उपलब्ध है।
    
 

Created On :   18 Dec 2017 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story