'डार्क वेब' पर 6000 भारतीय व्यवसायों का डाटा हुआ 'फॉर सेल'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट की दुनिया में ऐसा बहुत कुछ है जो आपकी नजरों से अभी भी ओझल है। जिसे आप इंटरनेट का पूरा संसार समझते हैं दरअसल वह इंटरनेट का सिर्फ 4 फीसदी हिस्सा है, बाकी के हिस्से को इंटरनेट की दुनिया में "डार्क वेब" और "डीप वेब" जैसे नामों से जाना जाता है।
6 हजार भारतीय व्यावसायिक संस्थानों पर खतरा
आज इंटरनेट की अंधेरी दुनिया डार्क वेब में 6 हजार से ज्यादा सरकारी और गैर सरकारी भारतीय बिज़नस संस्थाओं का डाटा बेचा जा रहा है। वहीं इस डाटा को हैक करने वाले हैकर्स डाटा के बदले में 15 बिटक्वॉइन की फिरौती मांग रहे हैं। इस बात का खुलासा सिक्राइट साइबर इंटेलिजेंस लैब्स ने अपने पार्टनर seQtree इन्फोसर्विसेज के साथ मिलकर डार्कनेट पर चलाए जा रहे एक विज्ञापन को ट्रैक कर के किया है।
फिरौती देने वाले को ही उपलब्ध कराएंगे डाटा
वहीं हैकर्स ने दावा किया है कि फिरौती देने वाले व्यक्ति को वह इन बिजनसमैन, सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के सीक्रेट डेटा का एक्सेस उपलब्ध करा देंगे। बता दें कि सिक्राइट ने प्रभावित संस्थानों को जल्द से जल्द अपने पासवर्ड बदलने के लिए कहा है। साथ ही साथ सर्वर और सिस्टम को अपडेट करने को भी कहा है। बता दें कि डार्क वेब को इंटरनेट की अंधेरी दुनिया कहा जाता है। डार्क वेब तक स्पेशल एक्सेस के द्वारा ही पहुंचा जा सकता, इसके लिए आप किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर के एक्सेस नहीं कर सकते।
Created On :   3 Oct 2017 9:32 PM IST