चीन के 90 प्रतिशत गरीब गांवों में किसानों की पेशेवर सहकारी समिति स्थापित

Professional cooperatives of farmers set up in 90 percent of poor villages of China
चीन के 90 प्रतिशत गरीब गांवों में किसानों की पेशेवर सहकारी समिति स्थापित
चीन के 90 प्रतिशत गरीब गांवों में किसानों की पेशेवर सहकारी समिति स्थापित
हाईलाइट
  • चीन के 90 प्रतिशत गरीब गांवों में किसानों की पेशेवर सहकारी समिति स्थापित

बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अब तक पूरे चीन के 90 प्रतिशत से अधिक गरीब गांवों में किसानों की पेशेवर सहकारी समिति स्थापित हो चुकी है। 832 गरीब काऊंटियों में सहकारी समितियों की संख्या 6.82 लाख तक पहुंची, जिससे 2 करोड़ 19 लाख 78 हजार गरीब लोग गरीबी से बाहर निकले।

चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के प्रमुख ल्यो योंगफू ने कहा कि पिछले सात सालों में सटीकता से गरीबी उन्मूलन, विशेषकर पिछले पांच सालों में गरीबी के खिलाफ लड़ाई के बाद चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की संख्या वर्ष 2012 के 9 करोड़ 89 लाख 90 हजार से कम होकर वर्ष 2019 के 55 लाख 10 हजार तक पहुंची।

व्यवसाय से गरीबी उन्मूलन की महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई गई। आंकड़ों के अनुसार पूरे चीन के 92 प्रतिशत गरीब लोग व्यवसाय से गरीबी उन्मूलन में शामिल हुए।

बताया जाता है कि पिछले जून के अंत तक चीन ने गरीब गांवों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए कुल 4.14 लाख पेशेवर व्यक्तियों को शामिल किया, जिससे करीब 40.6 लाख गरीबों ने गरीबी से छुटकारा पाया है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   28 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story