- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Provision of 20 thousand crores for the Prime Minister's Fisheries Estate Scheme
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

हाईलाइट
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। देश के मछुआरों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तहत सरकार ने 20000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान इसकी घोषणा की।
कोरोनावायरस संक्रमण से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एलान किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत कृषि एवं संबंधित क्षेत्र मसलन मछलीपालन, डेयरी और पशुपालन आदि से जुड़े लोगों के लिए इस पैकेज के तहत किए गए उपायों की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि 20000 करोड़ रुपये की इस राशि से 11000 करोड़ रुपये समुद्री मत्स्य पालन पर जबकि 9000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचा तैयार करने पर खर्च किए जाएंगे। मत्स्य उत्पादन अगले पांच साल में बढ़ाकर 70 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और मछली का निर्यात भी दोगुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फसल कटाई के बाद कृषि ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये : निर्मला
दैनिक भास्कर हिंदी: पशुपालन से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15 हजार करोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: डेयरी क्षेत्र के लिए कार्यशील पूंजी ऋण पर ब्याज में छूट
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम की घोषणा की
दैनिक भास्कर हिंदी: हर्बल कल्टीवेशन के प्रमोशन के लिए खर्च होंगे 4000 करोड़ : सीतारमण