प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

Provision of 20 thousand crores for the Prime Ministers Fisheries Estate Scheme
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। देश के मछुआरों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तहत सरकार ने 20000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान इसकी घोषणा की।

कोरोनावायरस संक्रमण से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एलान किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत कृषि एवं संबंधित क्षेत्र मसलन मछलीपालन, डेयरी और पशुपालन आदि से जुड़े लोगों के लिए इस पैकेज के तहत किए गए उपायों की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि 20000 करोड़ रुपये की इस राशि से 11000 करोड़ रुपये समुद्री मत्स्य पालन पर जबकि 9000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचा तैयार करने पर खर्च किए जाएंगे। मत्स्य उत्पादन अगले पांच साल में बढ़ाकर 70 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और मछली का निर्यात भी दोगुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

Created On :   15 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story