रेलवे की माल ढुलाई, कमाई अक्टूबर 2019 के मुकाबले ज्यादा

Railway freight, earnings more than in October 2019
रेलवे की माल ढुलाई, कमाई अक्टूबर 2019 के मुकाबले ज्यादा
रेलवे की माल ढुलाई, कमाई अक्टूबर 2019 के मुकाबले ज्यादा
हाईलाइट
  • रेलवे की माल ढुलाई
  • कमाई अक्टूबर 2019 के मुकाबले ज्यादा

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के बावजूद अक्टूबर 2020 में भारतीय रेल ने माल ढुलाई और कमाई की रफ्तार बनाए रखते हुए, पिछले साल की इसी अवधि की ढुलाई और कमाई के आंकड़े को पार कर लिया।

रेलवे मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में रेलवे ने कुल 10.816 करोड़ टन लोड दर्ज किया, जो पिछले साल के 9.375 करोड़ टन के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।

बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान रेलवे ने माल ढुलाई से 10,405.12 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल की 9,536.22 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 868.90 करोड़ रुपये (9 प्रतिशत) अधिक है।

10.816 करोड़ टन लोड में 4.697 करोड़ टन कोयला, 1.468 करोड़ टन लौह अयस्क, 50.3 लाख टन खाद्यान्न, 59.3 लाख टन उर्वरक और 66.2 लाख टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल है।

रेल द्वारा माल ढुलाई को बहुत ही आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतें और छूट प्रदान की जाती हैं। मंत्रालय ने कहा कि माल ढुलाई में सुधार को संस्थागत रूप दिया जाएगा।

नए व्यवसाय को आकर्षित करने और मौजूदा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए, रेल मंत्रालय ने लोहा और इस्पात, सीमेंट, बिजली, कोयला, ऑटोमोबाइल क्षेत्रों और रसद सेवा प्रदाताओं के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story