रेल मंत्रालय सभी ट्रेनों और स्टेशनों पर लगाएगा CCTV कैमरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के सभी स्टेशन और ट्रेनें जल्द ही CCTV की निगरानी में होंगे। इसके लिए मंत्रालय 12 लाख CCTV कैमरे खरीदने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया है कि रेल मंत्रालय सभी 11 हजार ट्रेनों और 8,500 स्टेशनों पर CCTV लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में 3,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है।
अधिकारी ने बताया, रेल मंत्रालय की इस योजना के तहत ट्रेन के हर कोच में 8 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी में गेट और गलियारे भी होंगे। वहीं स्टेशनों पर लगभग हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे। रेल मंत्रालय की योजना है कि अगले 2 साल के अन्दर-अन्दर सभी मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और लोकल पैसेंजर ट्रेनों में कैमरे लगा दिए जाएं।
उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की सूची में इस साल भी पाकिस्तान से पीछे रहा भारत
रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित और निडर सफर का अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे की इस योजना को साकार करने के लिए बजट में प्रावधान के साथ ही रेलवे फंड जुटाने के लिए भी अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है। जरूरत पड़ने पर पैसा बाजार से भी जुटाया जा सकता है।
गौरतलब है कि साल 2017 में कई ट्रेन हादसे हुए थे। कुछ मॉब लिंचिंग के मामले में स्टेशनों से आए थे। यही नहीं ट्रेनों में आए दिन चोरी, मर्डर की भी घटनाएं होती रहती हैं। इन सब को देखते हुए रेल मंत्रालय इस बड़ी योजना पर काम कर रहा है। मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि ट्रेनों में CCTV कैमरों के लगे होने से अपराधों में कमी आएगी। बता दें कि अभी 395 रेलवे स्टेशनों और 50 ट्रेनों में ही CCTV कैमरे लगे हैं।
Created On :   22 Jan 2018 8:59 PM IST