हर जोन में अच्छी और बुरी रेल व्यवस्था की सूची तैयार करेगा रेल विभाग

Railway will prepare a list of worst performing trains-railway areas
हर जोन में अच्छी और बुरी रेल व्यवस्था की सूची तैयार करेगा रेल विभाग
हर जोन में अच्छी और बुरी रेल व्यवस्था की सूची तैयार करेगा रेल विभाग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दिन-ब-दिन खुद को बेहतर बनाने के लिए कई नए नियम और सुविधाएं लागू कर रही है। एप से टिकट बुकिंग से फ्री यात्रा तक के लिए रेलवे यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। अब इसी दिशा में नए कदम उठाते हुए इंडियन रेलवे जल्द अपनी सबसे खराब और सबसे अच्छे प्रदर्शन वाली रेलगाड़ियों और रेलवे क्षेत्रों की लिस्ट जारी करना शुरू करेगा।  रेलवे की इस कवायद का मकसद संगठन में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सेवाओं के स्तर में सुधार लाना है। रेलवे स्टेशनों, रेलगाड़ियों की सफाई, पटरियों की देख-रेख और वक्त की पाबंदी जैसे मानकों की कसौटी पर कसा जाएगा। ये दो मसले अर्से से भारतीय रेल के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। अब इस प्रतिस्पर्धा से इन समस्याओं से निजात पाने की कोशिश की जा रही है। 

कैसे तैयार होगी सूची ?

इस अभियान के तहत रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने और दूसरी घटनाओं में कम से 50 पर्सेंट की कमी लाना है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हर रेलवे क्षेत्र में नीचे और ऊपर से 10-10 रेलगाड़ियों की सूची बनाई जाएगी। भारतीय रेल 17 रेलवे क्षेत्रों में बंटा है और इन रेलवे क्षेत्रों को उप-क्षेत्रों में बांटा गया है। उन्होंने बताया, "साफ-सफाई और माहौल, डिब्बों के स्तर और रेलगाड़ियों की वक्त की पाबंदी के हिसाब से सूची तैयार की जाएगी। रेल मंत्री ने इसके लिए पहले से ही निगरानी दल बना लिया है। रेलगाड़ियों और रेलवे क्षेत्रों से संबंधित हर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।" भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन तैयार करने की योजना बनाई है जिनमें इन रेलगाड़ियों और रेलवे क्षेत्रों की जानकारी होगी। इस सूची को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। 

आधिकारिक सूत्र ने कहा, "रेलवे बोर्ड में सेवाओं के स्तर में तुरंत सुधार लाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है। हम SMS के जरिए पहले से यात्रियों को रियल टाइम बेसिस पर अपडेट मुहैया करा रहे हैं कि कौन सी ट्रेन लेट चल रही है और उसके लेट चलने की वजह भी बता रहे हैं। रेल मंत्री चाहते हैं कि रेलवे में कामकाज पारदर्शी तरीके से हो।" 

Created On :   8 Dec 2017 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story