रेलवे की 'होम ऑन व्हील' सुविधा आम जनता के लिए शुरू, जानिए खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । भारतीय रेलवे दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। ट्रेन में आम जनता के लिए सुविधा बढ़ती जा रही है। अब रेलवे ने एक सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए रेलवे सलून को आम जनता के लिए शुरू कर दिया है। इस लग्जरी सफर को अब आम जनता के लिए भी खोल दिया है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। रेलवे ने इस सर्विस को होम ऑन व्हील नाम दिया गया है। बता दें कि अब तक सलून का इस्तेमाल मंत्री और अधिकारी ही करते थे।
IRCTC is operating first Railway Saloon Coach tour departed yesterday from Old Delhi Railway Station. It is like a moving house having two exclusive bedrooms with attached bath, a large living cum dining room, kitchenette and rear window for watching the spectacular views. pic.twitter.com/T49lOHM6Tp
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 31, 2018
पहला मैजिस्टिक सलून दिल्ली से कटरा ट्रेन में रवाना
IRCTC ने पहला मैजिस्टिक सलून दिल्ली से कटरा के लिए बुक किया। इसे 6 पैसेंजरों के लिए 2 लाख रुपए में बुक करवाया गया। 4 दिन की ट्रिप 30 मार्च से 2 अप्रैल को दिल्ली आकर खत्म होगी। आईआरसीटीसी के अनुसार, पॉलिसी बनने के बाद शुक्रवार को पहला सलून शाम 7:45 बजे पुरानी दिल्ली से कटरा के लिए रवाना हुआ। इसे जम्मू मेल में लगाया गया था।
क्या सुविधाएं है?
सलून की खासियत यह है कि इसमें 2 बेडरूम हैं, जिनमें अटैच्ड बाथरूम हैं। इनमें से एक ट्विन बेडरूम और दूसरा फर्स्ट एसी कूपे की तर्ज पर है। अटैच बाथरूम में गर्म और ठंडा पानी उपलब्ध है। इसके अलावा लिविंग कम डाइनिंग रूम, किचन, रिअर विंडो भी हैं। सलून को बेहतर लुक देने के लिए इसके विंडो का साइज बड़ा रखा गया है। रंग-बिरंगे परदे लगाए गए हैं।
कितना है किराया?
सलून में आईआरसीटीसी खाना भी उपलब्ध करवाएगी। पैसेंजर चाहें तो उन्हें कुकिंग के लिए रॉ मटिरियल, हाउस कीपिंग, वेले सर्विस सुविधाएं भी मिलेंगी। सलून में एक एसी अटेंडेंट और एक सलून अटेंडेंट भी साथ रहेगा। जानकारी के अनुसार, एक सलून में 18 लोग सफर कर सकते हैं। इसका किराया ट्रेन के फर्स्ट एसी टिकट से 18 गुना ज्यादा है।
Created On :   31 March 2018 11:36 AM IST