रेलवे ने 44 हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेनों के लिए निकाला टेंडर

Railways withdraw tender for 44 high speed ICF trains
रेलवे ने 44 हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेनों के लिए निकाला टेंडर
रेलवे ने 44 हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेनों के लिए निकाला टेंडर
हाईलाइट
  • रेलवे ने 44 हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेनों के लिए निकाला टेंडर

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय रेल ने देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से 44 सेमी हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेन सेट के लिए टेंडर निकाला है। रेलवे के मुताबिक, ये टेंडर 10 जुलाई को खुलेगा। रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए टेंडर के लिए निविदा किसी भी जोनल रेलवे के जीएम के सेक्रेट्री के पास जमा कराया जा सकता है।

रेलवे ने बताया है कि इन 44 सेमी हाईस्पीड ट्रेन सेट का टेंडर 10 जुलाई को खोला जाएगा। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि इस टेंडर की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि रेलवे ने सेमी हाईस्पीड ट्रेनें खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है, जिसके तहत वंदे मातरम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें खरीदी जा सकें। इस टेंडर के जरिए रेलवे को जल्द ही ये सेमी हाईस्पीड ट्रेनों मिल सकेंगी, जिन्हें रेलवे देश में कई रूटों पर चलाएगा।

Created On :   8 July 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story