किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही राजस्थान सरकार : कैलाश चैधरी

Rajasthan government dealing with farmers step-by-step: Kailash Chaudhary
किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही राजस्थान सरकार : कैलाश चैधरी
किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही राजस्थान सरकार : कैलाश चैधरी

नई दिल्लीए 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चैधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद के लिए उचित प्रबंध नहीं किए।

कैलाश चैधरी ने रविवार को दिल्ली में अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकट में भी कृषि क्षेत्र से विभिन्न योजनाओं का संचालन ठीक ढंग से चल रहा है और किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है।

कैलाश चैधरी ने कहा, गहलोत सरकार कोरोना को परास्त करने के लिए समुचित उपाय करने में पूरी तरह विफल रही है और सूबे की सरकार ने किसानों के साथ भी सौतेला व्यवहार किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त खरीद केंद्र नहीं होने के कारण इस बार कई इलाकों में गेहूं, सरसों और चना की खरीद शुरू नहीं हो पाई है।

केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान की 11341 पंचायतों के लिए महज 719 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार 16 पंचायतों पर केवल एक खरीद केंद्र है। इनमें भी कुछ ही जगहों पर खरीद की शुरुआत हुई है।

इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों में जहां खरीफ फसल खरीद का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं राजस्थान में इसकी ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की लापरवाही से जाहिर है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   26 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story