SBI के अगले चेयरमैन होंगे रजनीश कुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में स्टेट बैंक आफ इंडिया के चार प्रबंध निदेशकों में से एक रजनीश कुमार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। स्टेट बैंक की वर्तमान अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य छह अक्टूबर को रिटायर हो रही हैं। सात अक्टूबर को रजनीश कुमार बैंक के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे। रजनीश कुमार ने बैंक में विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।
तीन सालों के लिए हुई नियुक्ति
हालांकि, रजनीश कुमार की नियुक्ति को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन सभी कयासों पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की घोषणा के साथ ही विराम लग गया। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने रजनीश कुमार को 7 अक्टूबर से अगले तीन सालों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
किसी को नहीं हुआ आश्चर्य
रजनीश कुमार की उनकी नियुक्ति पर किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि बैंक के विभिन्न विभागों में उनके अनुभवों को देखते हुए पैनल में उनका नाम सबसे प्रमुखता से लिया जा रहा था। हालांकि पैनल में उनके अलावा कुछ दूसरे लोगों के भी नाम थे, लेकिन अंतत: सरकार ने रजनीश कुमार के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी।
कार्य का लंबा अनुभव
रजनीश कुमार सन 1980 में प्रोबेशनरी आफीसर के रूप में स्टेट बैंक की सेवा से जुड़े थे। उन्हें बैंक के विभिन्न विभागों में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है। सन 2015 में नेशनल बैंकिंग ग्रुप में प्रबंध निदेशक बनने के पहले रजनीश कुमार बैंक की मर्चेंट बैंकिंग आर्म एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी थे। इस समय वह प्रबंध निदेशक के रूप में बैंक का खुदरा व्यापार देख रहे थे।
अरुंधती के जाने से खाली हुआ पद
स्टेट बैंक की वर्तमान अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य छह अक्टूबर को अवकाश ले रही हैं। अरुंधती भट्टाचार्य को अक्टूबर 2013 में स्टेट बैंक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके अनुभवों को देखते हुए पिछले साल सरकार ने अक्टूबर 2016 में उनके कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी की थी। सन 1977 में बैंक से जुड़ने के बाद अरुंधती भट्टाचार्य बैंक के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। उनके निर्देशन में बैंक ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।
सात अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार
रजनीश कुमार बैंक के अध्यक्ष का कार्यभार सात अक्टूबर को संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक की परंपरा के अनुसार सरकार ने स्टेट बैंक के ही अधिकारियों को चेयरमैन के रूप में नियुक्ति किया है। रजनीश कुमार के चयन के साथ ही इस बार भी इस परंपरा का पालन किया गया है। रजनीश कुमार को बैंकिंग रणनीतियां बनाने में महारथी माना जाता है। सरकार को उम्मीद है कि उनकी नियुक्त से बैंक का आधार विकसित होगा और उपभोक्ताओं के बीच उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।
Created On :   4 Oct 2017 9:24 PM IST