50 रुपए के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

RBI will soon issue new notes of Rs. 50
50 रुपए के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे
50 रुपए के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। नीले फ्लोरोसेंट कलर में जारी होने वाले नए नोट में "हम्पी विथ चैरिएट" को अंकित किया गया है। महात्मा गांधी की इस सीरीज वाले इन 50 रुपए के नए नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक धरोभर हम्पी का चित्रण किया गया है।

एक बयान में RBI ने कहा है कि नोटों का बेस कलर फ्लोरोसेंट ब्लू होगा। नोटों के दोनों तरफ की डिजाइन और ज्यामिति पैटर्न इसकी कलर स्कीम से मैच खाता है। नोट में अशोक स्तम्भ सामने दाए तरफ है जबकि वाटर मार्क और नंबर बढ़ते हुए क्रम में उपरी हिस्से के बाई तरफ और नीचे दाई ओर दिया गया है। नए नोटों में पीछे की तरफ जारी किए गए वर्ष और स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और नारा है।

Created On :   18 Aug 2017 9:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story