आरबीआई की बैलेंस शीट वित्त वर्ष 22 में 8.46 फीसदी बढ़ी
- आरबीआई की बैलेंस शीट वित्त वर्ष 22 में 8.46 फीसदी बढ़ी
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैलेंस शीट वित्त वर्ष 21-22 के दौरान 8.46 प्रतिशत बढ़ी। आरबीआई ने शुक्रवार को वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 को जारी किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, गत वित्त वर्ष आमदनी में 20.14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि व्यय में 280.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।
विदेशी निवेश, घरेलू निवेश, सोना, ऋण और एडवांस से परिसंपत्तियों में वृद्धि रही जबकि आरबीआई द्वारा जारी की गई मुद्रा और डिपोजिट के कारण देयता में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आरबीआई पहले जुलाई-जून की अवधि के लिए वार्षिक रिपोर्ट जारी करती थी लेकिन वित्त वर्ष 21 में इसमें बदलाव लाया गया। वित्त वर्ष 21 के दौरान नौ माह की अवधि के लिए रिपोर्ट जारी की गई थी। वित्त वर्ष 22 के लिए पहली बार अप्रैल-मार्च की लेखा अवधि की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 21 के 99,122 करोड़ रुपये के अधिशेष की तुलना में वित्त वर्ष 22 में कुल अधिशेष 30,307.45 करोड़ रुपये का रहा। आरबीआई के निदेशक मंडल ने इस माह की शुरूआत में वित्त वर्ष 22 के लिए केंद्र सरकार को 30,307 करोड़ रुपये का लाभांश जारी करने पर अपनी मुहर लगाई थी।
आरबीआई ने रिपोर्ट में बताया है कि वित्त वर्ष 22 के दौरान 2,22,505 लाख नोट जारी किये, जो वित्त वर्ष 21 में जारी किये गये नोटों की तुलना में 0.36 प्रतिशत कम हैं। बैंक नोटों की छपाई में वित्त वर्ष 2020-21 में 4,012.09 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जबकि गत वित्त वर्ष छपाई के मद में 4,984.80 करोड़ रुपये खर्च किये गये।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 May 2022 5:00 PM IST