जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी ने बढ़ाया मदद का हाथ, अब सवा सौ लोगों को दे रहे नौकरी

Real estate firm owner help jet employees,offers jobs
जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी ने बढ़ाया मदद का हाथ, अब सवा सौ लोगों को दे रहे नौकरी
जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी ने बढ़ाया मदद का हाथ, अब सवा सौ लोगों को दे रहे नौकरी
हाईलाइट
  • जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी ने बढ़ाया मदद का हाथ।
  • जेट एयरवेज के बेरोजगार हो चुके 100 से 125 लोगों नौकरी दी।
  • रियल इस्टेट बंध निदेशक अमित वाधवानी जेट एयरवेज के कर्मचारी थे।

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  रियल इस्टेट कारोबार में उतरने से पहले साई इस्टेट कन्सल्टंट कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित वाधवानी जेट एयरवेज के कर्मचारी थे। देश में रियल इस्टेट क्षेत्र को संगठित करने वाले वाधवानी ने अब जेट एयरवेज के बेरोजगार कर्मचारियों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। वाधवानी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि हम जेट एयरवेज के बेरोजगार हो चुके 100 से 125 लोगों को अपने यहां नौकरी देने जा रहे हैं। इनमें से 35 लोगों के इंटरव्यू भी हो चुके हैं, उन्हे जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। वाधवानी कहते हैं एक झटके में बेरोजगार हो गए अपने साथियों की मदद करना चाहता हूं।


उन्होंने कहा कि मैं खुद जेट एयरवेज का कर्मचारी रह चुका हूं, इस लिए जानता हूं कि विमानन क्षेत्र में कर्मचारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाता है। वे हर काम करने में माहिर होते हैं। फिलहाल उनकी कंपनी में 557 लोग कार्यरत हैं। वाधवानी मुंबई, दिल्ली के अलावा अपने व्यापार का विस्तार देश के अन्य शहरों में करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्हे कर्मचारियों की जरूरत है। अब वे अपनी कंपनी की जरूरत जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारियों से पूरा करना चाहते हैं। इससे जेट एयरवेज के बेरोजगार हो चुके कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। देश के हर गली मोहल्ले में रियल इस्टेट एजेंट मिल जाएंगे पर युवा व्यवसायी वाधवानी ने इस क्षेत्र को पूरी से संगठित करने में जुटे हैं और इसमे सफल भी हुए हैं। उनकी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही।

Created On :   21 April 2019 2:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story