रियलमी एक्स2 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 24 सितंबर को होगा लांच

बीजिंग, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी अपना नया स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 24 सितंबर को चीन में लांच करेगी।
कंपनी ने चीन के सोशल नेटवर्क वेइबो पर एक्स 2 के पिछले हिस्से की डिजाइन को दिखाता हुआ एक पोस्टर साझा किया।
इस पोस्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि इस डिवाइस में वही 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा होगा, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लांच किए गए रियलमी एक्सटी में था।
गिज्मो चायना की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डिवाइस दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज तक हो सकती है।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी शू की चेज ने भी वेइबो पर एक तस्वीर को पोस्ट किया, जिससे पता चलता है कि यह फोन कम से कम दो अलग-अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।
यह डिवाइस एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस6.0 कस्टम स्किन पर चलेगा।
Created On :   18 Sept 2019 6:00 PM IST