शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, पहली बार निफ्टी ने तोड़ा 11500 का रिकॉर्ड

Record hike in share market, Coal India and ONGC shares 5% increase
शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, पहली बार निफ्टी ने तोड़ा 11500 का रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, पहली बार निफ्टी ने तोड़ा 11500 का रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • निफ्टी ने भी पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11
  • 529.65 का रिकॉर्ड बनाया।
  • बीएसई पर 16 सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई।
  • सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 38
  • 266.95 की ऊंचाई को छुआ।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत शेयर बाजार में तेजी के साथ हुई। 38,075.07 पर खुले सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 38,266.95 का अब तक का सबसे उच्च स्तर छू लिया। 11,502.10 पर ओपन हुई निफ्टी ने 11,529.65 का रिकॉर्ड बनाया। पहली बार निफ्टी ने 11,500 का स्तर छुआ। इससे पहले 9 अगस्त को बाजार में तेजी आई थी। सेंसेक्स का पिछला हाई रिकॉर्ड 38,076.23 और निफ्टी का 11,495.20 है। सोमवार को निफ्टी पर टाटा स्टील, यस बैंक, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और ओएनजीसी के शेयरों में 5% तक उछाल दर्ज किया गया था। बीएसई पर 16 सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई। कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2.5% तक उछला। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक बैंकिग सेक्टर, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, रियल्टी, मेटल, पीएसू और इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में अच्छी खरीदारी होने से शेयरों में तेजी आई। रुपए में रिकवरी होने के कारण भी बाजार को सहारा मिला। शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट में तेजी और सोमवार को एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार को मजबूती मिली। इसके अलावा चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद कम होने की उम्मीद से के चलते भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Created On :   20 Aug 2018 10:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story