दूध के दाम घटाए जाने से पशुपालकों का संकट और बढ़ा : पूर्व मंत्री

Reduction in milk prices further aggravates animal distress: former minister
दूध के दाम घटाए जाने से पशुपालकों का संकट और बढ़ा : पूर्व मंत्री
दूध के दाम घटाए जाने से पशुपालकों का संकट और बढ़ा : पूर्व मंत्री

भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर दूध के दाम चार रुपये लीटर कम किए जाने पर चिंता जताई है। साथ ही कहा है कि कोरोना काल में दाम कम किए जाने से पशुपालक किसानों का संकट और बढ़ गया है। इसलिए दूध के दाम कम करने का आदेश वापस लिया जाए।

राज्य सरकार के अधीन दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा किसानों से दूध खरीदी के दाम घटाए जाने को लेकर पूर्व कृषि मंत्री और कसराव के विधायक सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों से दूध की खरीदी पूर्व दाम पर ही की जाए।

पूर्व कृषि मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार के अधीन दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा किसानों से दूध खरीदी के दाम चार रुपये प्रति किलों घटाए गए है, इससे अन्नदाता पशुपालक किसान दुखी है। एक तरफ जहां किसानों से दूध खरीदी के दाम घटाए गए है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं को भी सरकार ने कोई राहत नही दी है।

यादव ने आगे कहा है कि कोविड-19 में किए गए लॉकडाउन की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नही थी। इसके बाद अब सरकार के इस किसान विरोधी निर्णय से किसान आर्थिक रूप से और कमजोर हो जाएंगे।

पूर्व कृषि मंत्री यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दुग्ध उत्पादक किसानों के दूध के दाम चार रुपये लीटर कम करने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उन्हें पूर्वानुसार दाम दिलाये जाने के आदेष दे। इस फैसले से पशुपालक किसानों को राहत मिलेगी।

एसएनपी/आरएचए

Created On :   20 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story