5000 करोड़ के लोन डिफॉल्ट के बाद दीवालिया होने की कगार पर पहुंची रीड ऐंड टेलर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर फैशन ब्रांड रीड एंड टेलर की पैरेंट कंपनी एस कुमार्स (S Kumars) लोन डिफॉल्ट के कारण दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। 5 हजार करोड़ का लोन डिफॉल्ट करने के बाद कंपनी ने बैंकरप्ट्सी कोर्ट की ओर रुख किया है। कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। बता दें यह वही कंपनी है जिसे कभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इंडॉर्स किया करते थे। कंपनी के राष्ट्रीय प्रमोटर नितिन कासलीवाल को कई बैंकों व वित्तीय संस्थानों ने "जानबूझकर पैसा न चुकाने वालों" की लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसलिए नितिन रेजल्युशन प्लान में भी भाग नहीं ले सकेंगे। बता दें कि साल 1998 में इंदौर की कंपनी एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड (SKNL) ने स्कॉटलैंड की कंपनी रीड एंड टेलर के साथ गठजोड़ किया था।
NCLT जल्द ही लेगा फैसला
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोनों कंपनियों के लिए कर्ज मुहैया कराने वाले डेट रिस्ट्रक्चरिंग पैकेज पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को कर्जदारों ने अभय मनुधाने को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का सुझाव दिया गया है। अभय दोनों ही कंपनियों के दीवालिया से जुड़ी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे क्योंकि रीड ऐंड टेलर और एस. कुमार्स नैशनवाइड के एक-दूसरे से जुड़े हैं। इसलिए दोनों कंपनियों के लिए एक ही रेजल्युशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का फैसला किया गया है। हाल ही में टेलीकॉम से जुड़ी जानी मानी कंपनी एयरसेल ने भी दिवालिया होने की अर्जी बैंकरप्ट्सी कोर्ट को सौंपी थी। बता दें कंपनी की अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है। इस तरह पिछले 2 महीने में 2 बड़ी कंपनियों की तरफ से दिवालिया होने की खबरें आ चुकी हैं।
Created On :   9 March 2018 5:57 PM IST