Reliance Big TV का बड़ा धमाका, सेट-टॉप बॉक्स के साथ सालभर HD चैनल फ्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत एक साल तक सभी पेड चैनलों का मजा मुफ्त में लिया जा सकेगा। इतना हीं नहीं 5 सालों तक करीब 500 फ्री-टू-एयर चैनल ग्राहक बिना रिचार्ज कराए देख सकेंगे। रिलायंस बीग टीवी की प्री बुकिंग 1 मार्च से बिग टीवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। अन्य डीटीएच कंपनियों से पिछड़ चुके रिलायंस बिग टीवी के रेवेन्यू में इस प्लान के आने से जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यूजर को देना होगा 1999 रुपए
भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने बुधवार को भारत में नए प्लान की घोषणा की। इस प्लान के तहत आपको पहले 1999 रुपए खर्च करने होंगे। सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए पहले यूजर्स को 499 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद सेट टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट प्राप्त होने पर 1500 रुपए देने होंगे। हालांकि तीन साल बाद ये पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।
2000 रुपए का मिलेगा कैशबैक
इस नए प्लान के तहत पहले साल सभी पेड चैनल्स मुफ्त में दिखाए जाएंगे। एक साल बाद जब फ्री पे-चैनल्स की अवधि खत्म हो जाएगी तो ग्राहकों को दूसरे साल से प्रति माह 300 रुपए से सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज कराना होगा। दो साल तक हर महीने 300 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स को खरीदने के तीन साल बाद कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक एकाउंट रिचार्ज वैल्यू के रूप में होगी न कि नकद में।
सुबह 10 बजे से शुरु होगी बुकिंग
सेट-टॉप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग रिलायंस बिग टीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसकी बुकिंग स्टॉक उपलब्धता के आधार पर स्वीकार की जाएगी। अपने नए एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स के साथ रिलायंस बिग टीवी शेड्यूल्ड रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, यूट्यूब और टीवी शो की रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी देगा।
इंटरटेनमेंट में डिजिटल क्रांति
कंपनी के निदेशक विजेन्दर सिंह ने इस नए प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि ये प्लान भारत में मनोरंजन के भविष्य को पारिभाषित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस बिग टीवी मुफ्त में एक एचडी एचईवीसी HD HEVC सेट टॉप बॉक्स से मनोरंजन में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है।
Created On :   28 Feb 2018 11:55 PM IST