DTH इंडस्ट्री में जल्द दिख सकता प्राइज वॉर, JioHomeTV की तैयारी तेज

Reliance Jio preparing to step in to the DTH Segment
DTH इंडस्ट्री में जल्द दिख सकता प्राइज वॉर, JioHomeTV की तैयारी तेज
DTH इंडस्ट्री में जल्द दिख सकता प्राइज वॉर, JioHomeTV की तैयारी तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाका करने के बाद रिलायंस जियो अब डायरेक्ट टू होम सर्विस और ब्रॉडबैंड सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। खबर है कि कंपनी जल्द ही डीटीएच सेट टॉप बॉक्स और आईपीटीवी सर्विस लॉन्च कर सकती है। इसका सर्विस को रिलायंस JioHomeTV के नाम से लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन सर्विस और उनकी उपलब्धता पर कोई कमेंट नहीं किया है। 

200 रुपए में 400 चैनल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स को 200 एसडी और एचडी चैनल JioHomeTV पर केवल 400 रुपए महीने में मिलेंगे। यह प्लान 28 दिनों के होने की संभावना है। मतलब कंपनी 2 रुपए में HD चैनल दिखाएगी। पिछले दिनों Myjio app पर भी JioTV सेगमेंट दिख रहा था। कंपनी के सूत्र ने बताया कि यह टेस्टिंग फेज में है और इसलिए यह जियो ऐप पर भी दिखा था। हालांकि उन्होंने अभी यह बताने से इनकार किया कि कंपनी किस दर पर यह सेवा उपलब्ध कराएगी, लेकिन यह जरूर बताया कि मोबाइल टैरिफ की तरह ही यह बेहद सस्ता होगा। 

eMBMS पर हो सकती है आधारित
जियोहोम टीवी eMBMS (Enhanced Multimedia Broadcast Multicast Service) पर आधारित हो सकता है। कंपनी इसकी टेस्टिंग में जुटी है। eMBMS एक हाइब्रिड टेक्नॉलजी है, जो टीवी चैनल्स-एफएम रेडियो प्रसारण तकनीक और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीक का मिश्रण है। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर JioBroadcast app भी दिखा था। 

प्राइस वॉर छिड़ना तय
जीयो डीटीएच सर्विस के आने के बाद इंडस्ट्री में प्राइस वॉर छिड़ना निश्चित माना जा रहा है। मोबाइल यूजर्स की तरह ही टीवी दर्शकों को इसका सीधा फायदा होगा। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह जल्द ही डीटीएच पोर्टेबिलिटी सर्विस भी शुरू होने जा रही है। इसके लिए सीडॉट ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है और जल्द ही यह पूरे देश में लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि इस सर्विस की शुरुआत के बाद ही जियो डीटीएच सर्विस की शुरुआत करेगा ताकि दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के ग्राहकों को आसानी से अपनी ओर ला सके।   

 

Created On :   16 April 2018 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story