रेमी मैलार्ड एयरबस इंडिया के नए प्रमुख

Remy Maillard new head of Airbus India
रेमी मैलार्ड एयरबस इंडिया के नए प्रमुख
रेमी मैलार्ड एयरबस इंडिया के नए प्रमुख

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। विमान-विज्ञान, अंतरिक्ष सेवाओं से संबंधित एयरबस ने रेमी माइलार्ड को एयरबस इंडिया के प्रमुख और दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

कंपनी के अनुसार, रेमी मैलार्ड एक सितंबर, 2020 से प्रभावी रूप से इंडिया हेड का पदभार संभालेंगे, वहीं वर्तमान में एयरबस इंडिया सर्विसेज प्रमुख आनंद स्टैनली, एयरबस एशिया-पेसिफिक प्रमुख के रूप में सिंगापुर जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, दोनों सीधे मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इंटरनेशनल ऑफ एयरबस के प्रमुख क्रिश्चियन शायर को रिपोर्ट करेंगे।

मैलार्ड दक्षिण एशिया में एयरबस के कारोबार का नेतृत्व करेंगे।

बयान में कहा गया है, वह वाणिज्यिक विमान बिक्री और व्यवसाय विकास की जिम्मेदारी निभाएंगे। वह एयरबस के क्षेत्रीय पदचिह्न् का नेतृत्व करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग, इनोवेसन, ग्राहक सहायता और सेवा के साथ-साथ प्रशिक्षण भी शामिल है।

बयान में आगे कहा है, वह एयरबस के शीर्ष रक्षा और हेलीकॉप्टरों के अभियानों की प्रगति में अपना योगदान देंगे, साथ ही कंपनी के मेक इन इंडिया कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगे।

Created On :   25 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story