RBI ने कर्नाटक बैंक पर लगाया 4 करोड़ का जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती लगातार दूसरे दिन भी जारी है। देना बैंक, आईडीबीआई, यूनियन बैंक और स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाद RBI ने कर्नाटक बैंक पर भी नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को आरबीआई ने कार्नाटक बैंक पर 4 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना लगाया। कर्नाटक बैंक को यह जुर्माना स्विफ्ट साफ्टवेयर के नियंत्रण तंत्र के सुधार में देरी के चलते झेलना पड़ेगा।
क्या है स्विफ्ट साफ्टवेयर
सोसायटी फार वर्ल्डवाईड इंटरबैंक फाईनेंशियल टेलीक्मयूनिकेशंस (SWIFT)साफ्टवेयर का उपयोग दुनिया के कई बैंक मैसेज के आदान प्रदान के लिए करते हैं। कई मायनों में सुरक्षित माने जाने वाले इस साफ्टवेयर के जरिए बैंक वित्तीय लेनदेन की जानकारी साझा करते हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 14000 करोड़ रुपए का घोटाला स्विफ्ट के दुरुपयोग के कारण ही हुआ था।
RBI ने जारी किए हैं दिशानिर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए स्विफ्ट साफ्टवेयर के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार निश्चित समयावधि में बैंकों को स्विफ्ट साफ्टवेयर के नियंत्रण तंत्र में सुधार करना था।
Created On :   4 March 2019 6:37 PM IST