रिटेल महंगाई दर में 3.36 परसेंट की बढ़ोतरी

retail inflation jumps up 3.36 percent in august
रिटेल महंगाई दर में 3.36 परसेंट की बढ़ोतरी
रिटेल महंगाई दर में 3.36 परसेंट की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। अगर आप बढ़ती महंगाई से परेशान हैं तो आपके लिए एक और बुरी खबर है। क्योंकि रिटेल महंगाई दर में एक बार फिर से इजाफा है। अगस्त में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई है। जुलाई में रिटेल महंगाई दर 2.36 फीसदी रही थी। वहीं जुलाई में औद्योगिक विकास दर 1.2 फीसदी रहा जबकि जून में औद्योगिक विकास दर -0.1 फीसदी था।

  • रिटेल महंगाई दर में लगातार उछाल नजर आ रहा है। अगस्त महीने में ये बढ़कर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई है। 
  • महीने दर महीने की बात करें तो शहरी इलाकों की रिटेल महंगाई दर अगस्त महीने में 2.17 फीसदी से बढ़कर 3.35 फीसदी रही है। 
  • महीने दर महीने ग्रामीण इलाकों की रिटेल महंगाई दर 2.41 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी रही है। 
  • अगस्त में खाद्य महंगाई दर -0.36 फीसदी से बढ़कर 1.52 फीसदी रही है।

 

Created On :   12 Sept 2017 9:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story