अगस्त में 5.30 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर

Retail inflation rate at 5.30 percent in August
अगस्त में 5.30 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर
महंगाई से राहत अगस्त में 5.30 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर
हाईलाइट
  • अगस्त में 5.30 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.30 प्रतिशत दर्ज की गई है।इसके मुकाबले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 5.59 प्रतिशत दर्ज की गई थी। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) की ओर से अगस्त के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं।

अगस्त में खाने-पीने की चीजों के दाम 3.11 प्रतिशत बढ़े, जो जुलाई में 3.96 प्रतिशत की दर पर थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान खासतौर पर सब्जियों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी थी। इसके अलावा खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी चिंता बनी हुई है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   13 Sept 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story