जोरदार लिवाली से लौटी शेयर बाजार की रौनक, 3 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली आई जिससे सेंसेक्स करीब 996 चढ़कर 31600 के ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर ठहरा।
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग, वित्त एवं आईटी सेक्टर में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 995.92 अंकों यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 31605.22 पर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 285.90 अंकों यानी 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 9,314.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.81 अंकों की बढ़त के साथ 30,793.11 पर खुला और 31,660.60 तक उछला, हालांकि निचला स्तर 30,525.68 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 9082.20 पर खुला और 9334 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 9004.25 तक फिसला।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (13.46 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8.97 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.91 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.84 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (5.84 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में सन फार्मा (1.85 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.42 फीसदी), टाइटन (0.71 फीसदी), एशियन पेंट (0.62 फीसदी) और मारुति (0.10 फीसदी)षामिल रहे।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 61.25 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 11,467.83 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 28.59 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 10,619.01 पर रूका।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (7.31 फीसदी), वित्त (5.64 फीसदी), आईटी (3.00 फीसदी), टेक (2.65 फीसदी) और धातु (2.65 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2704 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1438 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1065 शेयरों में गिरावट रही और 201 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Created On :   27 May 2020 8:01 PM IST