आरआईएल-अरामको सौदा पटरी पर, अंबानी ने कहा, साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध

RIL-Aramco deal on track, Ambani said, committed to partnership
आरआईएल-अरामको सौदा पटरी पर, अंबानी ने कहा, साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध
आरआईएल-अरामको सौदा पटरी पर, अंबानी ने कहा, साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध
हाईलाइट
  • आरआईएल-अरामको सौदा पटरी पर
  • अंबानी ने कहा
  • साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध

दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे बड़े तेल उत्पादक कंपनी अरामको द्वारा भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनरी व्यापार में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ा एक बड़ा सौदा पटरी पर है। दोनों पक्ष लंबे समय तक एक दीर्घकालीन साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी की पहली वर्चुअल वार्षिक आम सभा में अंबानी ने कहा कि एनर्जी मार्केट में अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से अरामको के साथ व्यापार में वास्तविक समयसीमा के साथ प्रगति नहीं हुई है। इस बीच कंपनी की इक्वि टी आवश्यकताएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा, फिर भी हम, रिलायंस में सऊदी अरामको के दो दशक से ज्यादा के संबंध का सम्मान करते हैं और एक दीर्घकालीन साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आरआईएल और अरामको सौदे में कुछ समय से प्रगति हुई और कोविड-19 व लॉकडाउन की वजह से इसके जल्द पूरे होने पर संदेह जताए गए थे।

Created On :   15 July 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story