आरआईएल बोर्ड ने 53125 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

RIL board approves rights issue up to Rs 53125 crore
आरआईएल बोर्ड ने 53125 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी
आरआईएल बोर्ड ने 53125 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज(आरआईएल) के बोर्ड ने गुरुवार को 1,257 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 53,125 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू (निर्गम) को स्वीकृति दे दी है।

आरआईएल ने एक नियामकीय दाखिले में कहा है, आज 30 अप्रैल, 2020 को हुई बोर्ड की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा रिकॉर्ड तिथि (बाद में अधिसूचित की जाएगी) तक कंपनी के पात्र इक्वि टी शेयरहोल्डर्स के लिए राइट्स आधार पर कंपनी के 10 रुपये के इक्वि टी शेयर को जारी करने पर विचार किया गया और उसे मंजूरी दे दी गई, और इश्यू का आकार 53,125 करोड़ रुपये है।

राइट्स एनटाइटलमेंट का अनुपात रिकॉर्ड तिथि पर पात्र शेयरधारकों के प्रत्येक 15 इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर होगा।

निर्गम मूल्य के भुगतान के संदर्भ में फाइलिंग में कहा गया है कि 25 प्रतिशत का भुगतान आवेदन पर करना होगा और बाकी का भुगतान एक या एक से किश्तों में किया जाएगा, जिसे बोर्ड या बोर्ड की समिति द्वारा समय-समय पर तय किया जा सकता है।

बोर्ड ने रिकॉर्ड तिथि सहित निर्गम के अन्य नियम और शर्तों को तय करने के लिए एक राइट इश्यू समिति का भी गठन किया है।

विश्लेषकों के अनुसार, राइट्स इश्यू कंपनी को कर्जमुक्त बनने की दिशा में आरआईएल के लिए एक बड़ी घटना है।

 

Created On :   30 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story