आरआईएल ने 53125 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकार्ड तिथि 14 मई तय की

RIL fixes record date of May 5 for rights issue of Rs 53125 crore
आरआईएल ने 53125 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकार्ड तिथि 14 मई तय की
आरआईएल ने 53125 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकार्ड तिथि 14 मई तय की

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 14 मई को 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है।

कंपनी ने शनिवार शाम को एक नियामक फाइलिंग में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित राइट्स इश्यू कमेटी की आज (शनिवार को) आयोजित बैठक में राइट्स एंटाइटेलमेंट प्राप्त करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों के निर्धारण के उद्देश्य से 14 मई रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय की गई है।

बताया गया है कि राइट्स इश्यू जारी करने और बंद करने के के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा।

आरआईएल बोर्ड ने 30 अप्रैल को 1,257 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी। पात्र शेयरधारकों द्वारा रिकॉर्ड तिथि के अनुसार, प्रत्येक 15 इक्विटी शेयरों के लिए अधिकार पात्रता अनुपात एक इक्विटी शेयर होगा।

आरआईएल तीन दशकों बाद राइट इश्यू लेकर आ रही है। इस इश्यू को आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों के रूप में संरचित किया जाएगा और यह शेयरधारकों को समय के साथ अपने निवेश पर परिव्यय चरणबद्ध करने में सक्षम करेगा।

Created On :   10 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story