जियो में एक और निवेश के साथ आरआईएल के शेयरों में जोरदार उछाल
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। जियो प्लेटफॉर्म्स में एक और बड़े निवेश की घोषणा करने के एक दिन बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। जियो में हालिया निवेश की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 1,624 रुपये के एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।
आरआईएल ने रविवार शाम अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा 5,683.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।
दिन में आरआईएल के शेयर 1,624 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
हाल ही में कई बड़ी वैश्विक कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में बड़े स्तर पर निवेश किए हैं। जियो प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला और एडीआईए सहित प्रमुख वैश्विक निवेशकों से सात सप्ताह से भी कम समय में 97,885.65 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
इस निवेश के लिए जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। हाल में 5,683.50 करोड़ रुपये के निवेश से भारतीय कंपनी की 1.16 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है। यह बीते सात सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जियो प्लेटफॉर्म का आठवां सौदा है।
Created On :   8 Jun 2020 6:01 PM IST