रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल की नई चेयरपर्सन बनीं

- रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल की नई चेयरपर्सन बनीं
नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। एचसीएल टेक्नॉलजीज ने शुक्रवार को घोषणा की है कि शिव नाडर द्वारा अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताने के बाद उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को तत्काल प्रभाव से कंपनी के निदेशक मंडल का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि शिव नाडर मुख्य रणनीतिक अधिकारी के साथ ही कंपनी के एमडी के रूप में काम करते रहेंगे।
इसने कहा, निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर 17 जुलाई, 2020 को निदेशक मंडल और कंपनी की चेयरसपर्सन के रूप में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशनी नाडर मल्होत्रा को नियुक्त किया है। शिव नाडर ने अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी।
रोशनी को 2013 में कंपनी के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल किया गया था।
एचसीएल टेक्नॉलजीज ने शुक्रवार को अप्रैल-जून के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 31.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,925 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
Created On :   17 July 2020 7:31 PM IST