डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ा नरम

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:29 AM IST
डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ा नरम
डिजिटल डेस्क,मुंबई. बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दस पैसे कमजोर पड़कर 64.68 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डॉलर की मांग बढ़ने के अलावा दुनिया की कुछ अन्य मुद्राओं के सामने भी डॉलर मजबूत रहा, इसका भी रुपये पर असर पड़ा। विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआत मजबूती के साथ होने का रुपये को सहारा मिला और उसकी गिरावट काफी हद तक सीमित रही। बीते शुक्रवार को रुपये में मामूली सुधार रहा और तब यह पांच पैसे सुधरकर 64.58 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। बहरहाल, आज कारोबार की शुरुआत नरमी से हुई है।
Created On :   3 July 2017 10:52 AM IST
Next Story