- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Safal launches home delivery with Jomato
दैनिक भास्कर हिंदी: सफल ने जोमैटो के साथ होम डिलीवरी शुरू की

हाईलाइट
- सफल ने जोमैटो के साथ होम डिलीवरी शुरू की
नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। मदर डेयरी के फल एवं सब्जियों की शाखा सफल ने रेस्तरां एग्रीगेटर और खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो के साथ साझेदारी की है, जो उपभोक्ताओं को ताजे फल एवं सब्जियों की होम डिलीवरी की सुविधा दिल्ली एनसीआर के चुनिंदा स्थानों में उपलब्ध कराएगी।
पहले चरण में, सफल ने दिल्ली- एनसीआर के चुनिंदा स्थानों में 11 बूथों से डिलीवरी शुरू की है। इन क्षेत्रों में स्थित सफल बूथ स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे जबकि जोमैटो उपभोक्ताओं के घर तक फल एवं सब्जियों का वितरण करेगी। 11 में से प्रत्येक सफल आउटलेट 10 किलोमीटर के दायरे की मांग को पूरा करेंगे। उपभोक्ता जोमैटो एप्लिकेशन के माध्यम से उत्पादों का ऑर्डर देकर होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस नई पहल के बारे में बात करते हुए मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के सफल के बिजनेस हेड प्रदीप्त साहू ने कहा, सफल ने जोमैटो के साथ साझेदारी में होम डिलीवरी का विकल्प शुरू किया है। एक उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में, हम अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करने के लिए आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। प्रारंभिक चरण में, दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्थानों जैसे साकेत, वसंत कुंज, द्वारका, जनकपुरी और दिल्ली में पंचशील एन्क्लेव और नोएडा में सेक्टर 50 और सेक्टर 29 को कवर किया जाएगा। आगे बढ़ते हुए, पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कवरेज सुनिश्चित करने के लिए सेवा को धीरे-धीरे अन्य आउटलेट तक विस्तारित किया जाएगा।
सफल के पास वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक बूथ हैं, जो प्रति दिन औसतन 270 टन फलों एवं सब्जियों की बिक्री करते हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत की थोक खाद्य महंगाई दर मई में घटकर 2.31 फीसदी
दैनिक भास्कर हिंदी: सूनी पड़ी हैं पुरानी दिल्ली की मशहूर दुकानें
दैनिक भास्कर हिंदी: कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क
दैनिक भास्कर हिंदी: वित्तवर्ष20 में भारती एक्सा की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रु. हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: Triumph: Tiger 900 भारत में 19 जून को होगी लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग