जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई

Sales of passenger vehicles in the domestic market declined four percent in July to 182779 units
जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई
जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई महीने में 3.86 प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई रह गई। इससे पिछले साल समान महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 1,90,115 इकाई रही थी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री जून से काफी अच्छी रही है। 

जून में यात्री वाहनों की बिक्री 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 इकाई रही थी। जून, 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 2,09,522 इकाई रहा था।जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 15.24 प्रतिशत घटकर 12,81,354 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 15,11,717 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.87 प्रतिशत घटकर 8,88,520 इकाई रह गई। 

जुलाई, 2019 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 9,34,021 इकाई रही थी। इसी तरह स्कूटर बिक्री 36.51 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 3,34,288 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में स्कूटर बिक्री का आंकड़ा 5,26,504 इकाई रहा था। सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा, ‘‘कोविड के बाद के परिदृश्य में कुछ माह तक बिक्री में लगातार गिरावट रही। हालांकि, अब यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरी है।

Created On :   11 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story