सलमान की ई-साइकिल अमेजन पर बिकने तैयार, जानें फीचर्स और प्राइस

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:53 AM IST
सलमान की ई-साइकिल अमेजन पर बिकने तैयार, जानें फीचर्स और प्राइस
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. अभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड के दबंग खान ने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल लांच की थी। ये साइकिल अब ई-कॉमर्स साइट अमेजन के प्राइम डे पर यानी 10 जुलाई से बिक्री के लिए तैयार है। इसे कल अमेजन के प्राइम मेंबर्स खरीद सकते हैं। इस बारे में अमेजन की तरफ से कहा गया ये साइकिल 10 जुलाई से प्राइम मेंबर्स के लिए अवेलेबल होगी। इस साइकिल के दो मॉडल BH12 और BH27 बिक्री के लिए तैयार है।
क्या है फीचर्स
BH12 और BH27 में पेडल्स के साथ-साथ रीचार्जेबल बैटरी दी गई है। जो आपको साइकलिंग करने का अलग ही मजा देगी। इसके अलावा इनको प्रीमियम क्वालिटी और हल्के वजन वाले स्टील से बनाया गया है। इसकी स्पीड कंट्रोल करने के लिए मैकेनिकल डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। इसके साथ ही इसमें LED लाइट भी रहेगी। इनकी मैक्सिमम स्पीड 25 km/hr है।
कितना है प्राइस
बीइंग ह्यूमन की ई- साइकिल के BH12 मॉडल की कीमत 40,323 रूपए है, जबकि BH27 की कीमत 57,577 रखी गई है।
Created On :   9 July 2017 3:34 PM IST
Next Story