ट्रांजेक्शन पॉलिसी में SBI का बड़ा बदलाव, जरूर पढ़ें ये खबर

SBI bank transaction policy and branch name and code changed
ट्रांजेक्शन पॉलिसी में SBI का बड़ा बदलाव, जरूर पढ़ें ये खबर
ट्रांजेक्शन पॉलिसी में SBI का बड़ा बदलाव, जरूर पढ़ें ये खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी तरह का बैंक लेनदेन करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्रांजेक्शन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। SBI ने 1200 से अधिक ब्रांचों के नाम, कोड और आईएफएससी कोड्स बदल दिए हैं। इसमें कुछ समय पहले मर्ज हुई SBI की कुछ शाखाएं भी शामिल हैं। जिन शहरों की ब्रांचों में यह बदलाव हुआ है, उनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पटना आदि शहर शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SBI ने जिन ब्रांचों के नाम, कोड और आईएफएससी कोड्स बदले हैं, उनकी पूरी लिस्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की है। दिल्ली में स्थित आईएफएसआई टावर के नाम को बदलकर नेहरू प्लेस ब्रांच कर दिया गया है। अब इसका ब्रांच कोड 04688 होगा। इसी तरह इस ब्रांच को आईएफएससी कोड SBIN04688 होगा। इसी तरह अहमदाबाद में स्थित गोपीपुरा ब्रांच को बदलकर सूरत मुख्य (चौक बाजार) कर दिया है। वहीं, इसका ब्रांच कोड 488 हो गया है। पहले ब्रांच कोड 2649 था। इसके अलावा इसका आईएफएससी कोड SBIN00488 कर दिया गया है। पहले इसी ब्रांच का आईएफएससी नंबर SBIN02649 था।

Created On :   8 Dec 2017 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story