मर्जर के बाद SBI ने बदले करीब 1300 ब्रांच के नाम और IFSC कोड

SBI changes names, IFSC codes of nearly 1,300 branches
मर्जर के बाद SBI ने बदले करीब 1300 ब्रांच के नाम और IFSC कोड
मर्जर के बाद SBI ने बदले करीब 1300 ब्रांच के नाम और IFSC कोड
हाईलाइट
  • SBI ने 6 बैंकों के अलावा भारतीय महिला बैंक के साथ किया था मर्जर ।
  • SBI ने हाल ही में इन बैंकों की लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट SBI की वेबसाइट पर मौजूद है।
  • मर्जर के बाद देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने करीब 1300 ब्रांचों के नाम और IFSC कोड बदल दिए है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करीब एक साल पहले सहयोगी बैंकों के साथ किए गए मर्जर के बाद देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने करीब 1300 ब्रांच के नाम और IFSC कोड बदल दिए है। SBI ने हाल ही में इन बैंकों की लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट SBI की वेबसाइट पर मौजूद है। SBI विश्वभर के बैंकों में कुल संपत्ति के मामले में 53वें नंबर पर आता है। 30 जून, 2018 तक SBI के पास कुल संपत्ति 33.45 लाख करोड़ रुपये है।

SBI की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें  देशभर में SBI की करीब 1295 ब्रांचों में ये बदलाव किए गए हैं। इस लिस्ट में बैंकों के पुराने IFSC कोड और नए IFSC कोड दोनों दिए हुए हैं। बता दें कि SBI ने 6 बैंकों के अलावा भारतीय महिला बैंक के साथ मर्जर किया था। जो 1 अप्रैल 2017 से प्रभाव में आ गया था। इन 6 सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को अपने साथ मर्ज करने से SBI को अपनी 1805 ब्रांच को कम करने में मदद मिली।

जबकि इस मर्जर के बाद SBI को अपने अपने 244 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसों को भी सुव्यवस्थित करने में मदद मिली। इतना ही नहीं इस मर्जर के चलते SBI को करीब 71,000 नए कर्मचारी भी मिले। इसके पहले SBI के पास अपने बैंकों में करीब 2 लाख कर्मचारी थे।

Created On :   28 Aug 2018 12:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story