SBI में बड़ी राशि जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

SBI has raised interest rates on bulk deposits of above Rs 1 crore
SBI में बड़ी राशि जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
SBI में बड़ी राशि जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बड़े ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लांच की है। SBI ने एक करोड़ रुपए या उससे ज्यादा के डिपॉजिट पर ब्याज दर में इजाफा किया है। SBI ने निश्चित अवधि के लिए एक करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की राशि पर एक फीसदी अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। स्कीम की नई दरें 30 नवंबर से लागू होंगी। आपको बता दें कि सरकार के 30,000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की रिवर्स रेपो ऑक्शन के जरिए पुनर्खरीद की घोषणा के बाद स्टेट बैंक ने ये फैसला लिया है। 
 

कुछ इस तरह होंगी नई ब्याज दरें

SBI ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के जमा पर 100 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। बैंक के अनुसार यह 7 दिन से 45 दिनों तक की अवधि के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दिया है। वहीं 5 से 10 वर्ष वर्ष के लिए 4.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा मिलेगा।

लगेगी पेनाल्टी
बैंक ने यह भी बताया कि अवधि के पूरे होने से पहले ग्राहक द्वारा पैसा निकाल लिया जाता है तो एक फीसदी की पेनाल्टी लगाई जाएगी। यह पेनाल्टी सभी अवधि पर लागू होगी और जमा खातों के साथ रीन्यू होने वाले डिपॉजिट अकाउंट पर भी लागू होगी।
 

Created On :   30 Nov 2017 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story