SBI को पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में हुआ 7718 करोड़ का घाटा, ये हैं बड़ी वजह

SBI को पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में हुआ 7718 करोड़ का घाटा, ये हैं बड़ी वजह
SBI को पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में हुआ 7718 करोड़ का घाटा, ये हैं बड़ी वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंगलवार को अपने पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर की रिपोर्ट पेश की। इसमें SBI ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 की आखिरी क्वार्टर (दिसंबर से मार्च) में उसे कुल 7,718 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एसबीआई के अनुसार, यह घाटा ट्रेडिंग से कम आमदनी, बॉन्ड यील्ड्स में सख्ती बढ़ने से मार्केट टू मार्केट (MTM) घाटा और बढ़ते एनपीए के चलते हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, चौथे क्वार्टर में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.24 प्रतिशत कम हुआ है। 2017-18 के चौथे क्वार्टर में यह 15,883 करोड़ रुपए पर आ गया जबकि 2016-17 के चौथे क्वार्टर में यह 17,309 करोड़ रुपए पर था। वहीं पिछले फाइनेंशियल ईयर के चौथे क्वार्टर में ब्याज से हुई कमाई 5.18 प्रतिशत घटकर 19,974 करोड़ रुपए पर आ गई जो फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की समान अवधि में 21,056 करोड़ रुपए थी।

बैंक ने बताया कि ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट्स (NPA) में भी फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की तुलना में बड़ी वृद्धि हुई है। मार्च 2017 में ग्रॉस NPA जहां 1,77,866 करोड़ रुपए था, वहीं अप्रैल 2018 में यह बढ़कर 2,23,427 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। नेट NPA जो मार्च 2017 तक 96,978 करोड़ रुपए था, वह मार्च 2018 में 1,10,855 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Created On :   22 May 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story