SBI ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को दिए ये बेहतरीन गिफ्ट

By - Bhaskar Hindi |27 Sept 2017 2:20 PM IST
SBI ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को दिए ये बेहतरीन गिफ्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली से पहले ही एक बेहतरीन तोहफा दिया है। एक ट्वीट में SBI ने बताया कि 1 अक्टूबर के बाद अकाउंट बंद कराने वाले ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यानी की अब अगर आप अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो आपका कोई शुल्क नहीं देना होगा।
क्या है नए नियम
नए नियम में अगर ग्राहक खाता खुलवाने के एक साल के भीतर उसे बंद करना चाहता है तो कोई शुल्क नहीं लगेगा।
वहीं अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा और उसका कोई शुल्क नहीं कटेगा।
रेग्युलर सेविंग बैंक एकाउंट और बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) एकाउंट के बंद कराने पर भी किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
पुराने नियम
- 1 अक्टूबर के पहले तक का जो नियम है उसमे अगर कोई अपना खाता बंद करवाता है या उसे सेटल करवाता है तो उससे 500 रुपये का शुल्क और वस्तु एवं सेवा कर लिया जाता है।
- वहीं SBI ने सोमवार को मासिक औसत बैलेंस (MAB) में भी राहत दी है। मासिक औसत बैलेंस के बचत खाते की सीमा हटाकर 3,000 रुपए का औसत बैलेंस अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले ये राशि 5000 रूपये थी। जबकि ग्रामीण इलाकों में ये राशि 1,000 रुपए पर बरकरार रहेगी
Created On :   27 Sept 2017 7:50 PM IST
Next Story