एसबीआई का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रुपये

SBIs net profit increased four-fold to Rs 3581 crore
एसबीआई का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रुपये
एसबीआई का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में चार गुना वृद्धि की शुक्रवार जानकारी दी, जो 3,581 करोड़ रुपये रहा।

चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में, वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि के शुद्ध लाभ 838 करोड़ रुपये की तुलना में 327 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सरकारी ऋणदाता एसबीआई के शुद्ध लाभ में यह वृद्धि बैंक की क्रेडिट कार्ड यूनिट, एसबीआई कार्ड्स में एक हिस्सेदारी बेचने से हुई 2,731 करोड़ रुपये की एकमुश्त आमदनी के कारण हुई है।

बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि शुद्ध एनपीए 2.23 प्रतिशत रहा, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 78 आधार अंक कम हुआ है और तिमाही आधार पर 42 आधार अंक कम है। कुल एनपीए 6.15 प्रतिशत रहा, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 138 आधार अंक कम है और तिमाही आधार पर 79 आधार अंक कम हुआ है।

Created On :   5 Jun 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story