SEBI ने भेजा ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर को नोटिस

डिजिटल डोस्क, मुंबई। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने ICICI बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर को नोटिस भेजा है। ये नोटिस बैंक की वीडियोकॉन ग्रुप और न्यूपावर के साथ हुई डीलिंग्स को लेकर जारी किया गया है। न्यूपावर के साथ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के इकोनॉमिक इंटरेस्ट जुड़े हुए हैं। ICICI बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग करते हुए कहा कि सेबी को उचित जवाब दिया जाएगा।
CBI कर रही 3250 करोड़ के लोन की जांच
बता दें कि 2012 में वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपए का लोन ICICI बैंक ने दिया था। उस वक्त चंदा कोचर बैंक की क्रेडिट कमेटी में शामिल थी। आरोप है कि 3,250 करोड़ रुपए के लोन के बदले वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को करोड़ों रुपए दिए थे। CBI इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि ICICI बैंक अपनी सफाई में कह चुका है कि लोन जारी करने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है।
24 मई 2018 को भेजा नोटिस
बैंक की तरफ से बताया गया कि एमडी और सीईओ चंदा कोचर को सेबी ने 24 मई 2018 को ये नोटिस दिया है। इसमें लिस्टिंग एग्रीमेंट और सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिसक्लोजर रिक्वारमेंट्स) रेग्युलेशन, 2015 के चुनिंदा प्रोविजंस का पालन नहीं करने के मामले में जवाब मांगा गया है। इसके अलावा बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के बीच हुई डीलिंग, वीडियोकॉन ग्रुप और न्यूपावर के बीच हुई कथित डीलिंग पर जवाब मांगा है।
बैंक देगा सेबी को जवाब
ICICI बैंक की तरफ से आगे कहा गया, बैंक नियमों के तहत सेबी को उचित जवाब देगा। पिछले महीने ICICI बैंक के चेयरमेन एमके शर्मा ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि बोर्ड को चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन में किसी भी प्रकार की मिली भगत से भी इनकार किया था। इससे पहले बैंक ने साफ किया था कि न्यू पॉवर के निवेशकों में से कोई भी आईसीआईसीआई बैंक का बॉरोवर नहीं है।
Created On :   25 May 2018 9:12 PM IST