सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 36021 पर बद हुआ, 10607 पर निफ्टी (लीड-1)

- सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 36021 पर बद हुआ
- 10607 पर निफ्टी (लीड-1)
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के रुझानों के साथ कारोबार हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र से 177.72 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 36,025.38 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 55.65 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 10,607.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 181.68 अंकों की बढ़त के साथ 36025.38 पर खुला और 36110.21 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 35872.38 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63.25 अंकों की बढ़त के साथ 10614.95 पर खुला और 10631.30 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10562.65 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 73.66 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 13,288.70 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 59.57 अंकों यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 12,603.02 पर ठहरा।
बीएसई के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (4.05 फीसदी), बजाज ऑटो (2.52 फीसदी), टीसीएस (1.88 फीसदी), टाइटन (1.69 फीसदी) और एचसीएल टेक (1.61 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.50 फीसदी), टाटास्टील (1.49 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.42 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.24 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (0.63 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 15 सेक्टरों में तेजी रही जबकि चार सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (3.45 फीसदी), पावर (1.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.66 फीसदी), उर्जा (1.36 फीसदी) और औद्योगिक (1.34 फीसदी) शामिल रहे। सिर्फ बैंक इंडेक्स में (0.19 फीसदी) गिरावट रही। गिरावट वाले चार सेक्टरों में धातु (0.51 फीसदी), बैंकेक्स (0.39 फीसदी), वित्त(0.36 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.04 फीसदी) शामिल रहे।
-- आईएएनएस
Created On :   3 July 2020 6:31 PM IST