सेंसेक्स 1000 अंक नीचे बंद हुआ, 8981 पर निफ्टी (लीड-2)
मुंबई़, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में भारी गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली के भारी दबाव मे सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर 30636 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 280 अंक फिसलकर 8981 पर ठहरा।
कोरोनावायरस के कहर के चलते कच्चे तेल की मांग घटने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी क्रूड का भाव शून्य से नीचे चला गया जिसका असर शेयर बाजार पर भी दिखा।
कमजोर विदेशी संकेतों से सेंसेक्स पिछले सत्र से 1011.29 अंकों यानी 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 30636.71 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 280.40 अंकों यानी 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 8981.45 पर बंद हुआ।
सत्र के आरंभ मे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 811.81 अंकों की गिरावट के साथ 30,836.19 पर खुला और 306378.26 तक लुढ़का जबकि कारोबार के दौरान उपरी स्तर 30900.12 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 244.90 अंकों की गिरावट के साथ 9016.95 पर खुला और 8909.40 तक लुढ़का जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 9044.40 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 321.77 अंकों यानी 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ 11477.06 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 322.06 अंकों यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 10564.85 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन शेयरों में बढ़त रही जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बढ़त के साथ बंद हुए शेयरों में भारती एयरटेल (2.13 फीसदी), हीरोमोटोकार्प (1.18 फीसदी) और नेस्लेइंडिया (0.15 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (12.30 फीसदी), बजाज फाइनेंस (9.04 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8.28 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.61 फीसदी) और टाटा स्टील (7.11 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी जबकि 17 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।
तेजी वाले सेक्टरों के सूचकांकों में टेलीकॉम (1.74 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.33 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (5.52 फीसदी), धातु (5.29 फीसदी), ऑटो (5.01 फीसदी), वित्त (4.89 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (4.21 फीसदी) शामिल रहे।
Created On :   21 April 2020 7:01 PM IST