शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 642 अंक नीचे (राउंडअप)

Sensex down 642 points (Roundup)
शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 642 अंक नीचे (राउंडअप)
शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 642 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब की अरामको तेल कंपनी के तेल उत्पादन परिसर पर किए गए ड्रोन हमले से उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होने के कारण वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है, जिसके असर से देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंकों की गिरावट के साथ 36,481.09 पर और निफ्टी 185.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.15 अंकों की गिरावट के साथ 37,169.46 पर खुला और 642.22 अंकों या 1.73 फीसदी गिरावट के साथ 36,481.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,169.56 के ऊपरी स्तर और 36,419.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों में तेजी रही, जिसमें हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.84 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.69 फीसदी) और इंफोसिस (0.44 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (6.19 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.13 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.62 फीसदी), टाटा स्टील (4.62 फीसदी) और मारुति (4.39 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 241.21 अंकों की गिरावट के साथ 13,386.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 240.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,855.36 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.4 अंकों की गिरावट के साथ 11,000.10 पर खुला और 185.90 अंकों या 1.69 फीसदी गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,000.10 के ऊपरी और 10,796.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें वाहन (3.80 फीसदी), रियल्टी (3.69 फीसदी), धातु (2.72 फीसदी), बैंकिंग (2.59 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.33 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 829 शेयरों में तेजी और 1,696 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   17 Sep 2019 2:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story