सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, निफ्टी 10000 के उपर बंद (लीड-1)

Sensex drops 414 points, Nifty closes above 10,000 (lead-1)
सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, निफ्टी 10000 के उपर बंद (लीड-1)
सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, निफ्टी 10000 के उपर बंद (लीड-1)

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए चिंताजनक आकलन को लेकर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स पिछले सत्र से 413.89 अंकों यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 33,956.69 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 फीसदी फिसलकर 10,046.65 पर आकर रूका।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34520.79 पर खुला और 34811.29 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 33881.19 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 13.70 अंकों की तेजी के साथ 10181.15 पर खुला और 10291.15 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 10121.45 पर आ गया।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 26.11 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 12557.50 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 119.28 अंकों यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 11846.05 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ में तेजी रही, जबकि 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.71 फीसदी), सनफार्मा (2.37 फीसदी), एमएंडएम (1.68 फीसदी), एचडीएफसी (0.55 फीसदी) और आईटीसी (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.15 फीसदी), भारती एयरटेल (2.93 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.81 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.55 फीसदी) और कोटक बैंक (2.54 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (3.06 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.30 फीसदी), एनर्जी (1.97 फीसदी), तेल व गैस (1.96 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.93 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, हेल्थकेयर में (1.16 फीसदी), रियल्टी (0.30 फीसदी) और एफएमसीजी में (0.01 फीसदी) की बढ़त रही।

-- आईएएनएस

Created On :   9 Jun 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story