सेंसेक्स सप्ताह के अंत में 181 अंक की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 10,700 के ऊपर

- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।
- निफ्टी में 55.10 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी 10
- 727.35 के स्तर पर बंद हुआ।
- सेंसेक्स 181.39 अंकों की बढ़त के साथ 35
- 695.10 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में तेजी और डॉलर के मुकाबले मजबूत हुए रुपए के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.39 अंकों की बढ़त के साथ 35,695.10 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में 55.10 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी 10,727.35 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली।
कैसा रहा दिनभर का कारोबार?
सेंसेक्स सुबह 77.08 अंकों की बढ़त के साथ 35,590.79 पर खुला और 181.39 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 35,695.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेसेंक्स ने 35,744.20 के ऊपरी और 35,382.08 के नीचले स्तर को छुआ। जबकि निफ्टी 27.45 अंक की बढ़त के साथ 10,699.70 पर खुला और 55.10 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 10,727.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,741.05 के ऊपरी और 10,628.65 के निचले स्तर को छुआ।
NSE पर 10 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। केवल आईटी इंडेक्स ही ऐसा रहा जिसमें 1.23% की गिरावट देखी गई। जबकि निफ्टी बैंक 0.87%, निफ्टी ऑटो 0.48%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.99%, निफ्टी एफएमसीजी 0.00%, निफ्टी मीडिया 1.10%, निफ्टी मेटल 1.40%, निफ्टी फार्मा 0.75%, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.32%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.82% और निफ्टी रिएल्टी में 0.83% की बढ़त देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त
BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 19.73 अंक (0.14%) की बढ़त के साथ 14,592.41 और मिडकैप इंडेक्स 71.67 अंक (0.48%) की बढ़त के साथ 15,147.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61% की गिरावट देखी गई। यह 17,636.60 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडैक्स 0.37% की बढ़त के साथ 6,381.65 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स टॉप गेनर्स
यस बैंक - 189.50 (3.05%)
भारती एयरटेल - 322.60 (3.02%)
टाटा मोटर्स - 170.75 (2.74%)
VEDL - 193.00 (2.66%)
टाटा मोटर DVR - 91.50 (2.58%)
निफ्टी टॉप गेनर्स
इंफ्राटेल - 287.00 ( 5.67%)
यस बैंक - 190.00 (3.20%)
VEDL - 193.90 (3.17%)
टाटा मोटर्स - 171.15 (3.07%)
भारती एयरटेल - 322.00 (2.71%)
Created On :   4 Jan 2019 6:55 PM IST