सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 3200 के उपर (लीड-1)
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों और कोरोना के कहर से उबरने की उम्मीदों से भारतीय बाजार में मंगलवार को तेजी का रुझान बना रहा। सेंसेक्स करीब 225 अंकों की बढ़त के साथ 38400 के उपर बंद हुआ और निफ्टी भी 52 अंकों की तेजी के साथ 11300 के उपर ठहरा।
सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 224.93 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,407.01 पर ठहरा और सत्र के आखिर में निफ्टी भी 52.35 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 11,322.50 पर रूका।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.26 अंकों की तेजी के साथ 38,371.34 पर खुला और 38,556.27 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,313.06 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 52.10 अंकों की तेजी के साथ 11,322.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,373.60 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 11,299.15 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक 28.33 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 14,392.37 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 31.82 अंकों ंयानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,837.26 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (3.96 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.45 फीसदी), आईटीसी (2.39 फीसदी), एचडीएफसी (1.58 फीसदी) और टाटा स्टील (1.54 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में टाइटन (3.73 फीसदी), भारती एयरटेल (1.27 फीसदी), एचसीएल टेक (1.26फीसदी), टेक महिंद्रा (0.95 फीसदी) और ओएनजीसी (0.76 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ सेक्टरों में तेजी रही जबकि 10 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे अधिक तेजी वाले पांच सेक्टरों में मेटल (1.50 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.41 फीसदी), फाइनेंस (1.10 फीसदी), तेल व गैस (0.68 फीसदी), और उर्जा (0.66 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (1.46 फीसदी), हेल्थकेयर (1.33 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.31 फीसदी), रियल्टी (0.63 फीसदी) और और टेक (0.44 फीसदी) शामिल रहे।
Created On :   11 Aug 2020 7:30 PM IST