सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा, निफ्टी 9979 पर बंद हुआ (लीड-1)

Sensex gained 522 points, Nifty closed at 9979 (lead-1)
सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा, निफ्टी 9979 पर बंद हुआ (लीड-1)
सेंसेक्स 522 अंक चढ़ा, निफ्टी 9979 पर बंद हुआ (लीड-1)

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 522.01 अंकों यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 33,825.53 पर, जबकि निफ्टी 152.95 अंकों यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 9979.10 पर बंद हुआ।

कोरोना के कहर के चलते बेपटरी हुई आर्थिक विकास की गाड़ी के दोबारा रफ्तार भरने को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भरोसे से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ लगता है।

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की लंबी अवधि की सॉवरेन रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में दोपहर बाद के कारोबार में जोरदार लिवाली आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 146.67 अंकों की तेजी के साथ 33,450.19 पर खुला और 33,866.63 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 33,301.29 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.70 अंकों की तेजी के साथ 9880.85 पर खुला और 9995.60 तक चढ़ा, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 9824.05 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 145.29 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 12,302.69 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 205.65 अंकों यानी 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 11,428.41 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी, जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (8.64 फीसदी), कोटक बैंक (7.52 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.05 फीसदी), एचडीएफसी (4.43 फीसदी) और पॉवरग्रिड (3.81 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारूति (1.74 फीसदी), आईटीसी (1.69 फीसदी), एनटीपीसी (1.23 फीसदी), नेस्ले इंडिया (0.95 फीसदी) और हीरोमोटरकॉर्प (0.25 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही, जबकि एक सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (4.57 फीसदी), बैंक इंडेक्स (3.25 फीसदी), फाइनेंस (3.12 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (2.08 फीसदी) और युटिलिटीज (2.06 फीसदी) शामिल रहे। एफएमसीजी के सूचकांक में 0.54 फीसदी की गिरावट रही।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की 125वीं सालगिरह पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि भारत अपनी विकास की रफ्तार को दोबारा हासिल करेगा।

Created On :   2 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story