सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,417 पर बंद (लीड-1)

Sensex gained 629 points, Nifty closed at 11,417 (lead-1)
सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,417 पर बंद (लीड-1)
सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,417 पर बंद (लीड-1)
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा
  • निफ्टी 11
  • 417 पर बंद (लीड-1)

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली आने से गुरुवार को सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 38,697 पर बंद हुआ और निफ्टी 169 अंक चढ़कर 11,417 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत रहा और चैतरफा लिवाली रही।

सेंसेक्स बीते सत्र से 629.12 अंकों यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 169.40 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 342.27 अंकों की तेजी के साथ 38,410.20 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,738.89 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 166.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,364.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,428.60 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,347.05 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 108.08 अंक यानी 0.73 फीसदी चढ़कर 14,813.25 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 103.08 अंकों यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 14,970.44 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि पांच शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (12.41 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.09 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.44 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.02 फीसदी) और टेक महिंद्रा (3.91 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में आईटीसी (0.52 फीसदी), एनटीपीसी (0.47 फीसदी), रिलायंस (0.39 फीसदी), टाइटन (0.26 फीसदी) और ओएनजीसी (0.22 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि दो सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (3.73 फीसदी), वित्त (3.03 फीसदी), टेलीकॉम (2.02 फीसदी), रियल्टी (1.85 फीसदी) और टेक (1.19 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले दो सेक्टरों में एनर्जी (0.31 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.21 फीसदी) शामिल रहे।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   1 Oct 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story